हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे मोबाइल नंबर पोर्ट करने के बारे में और Mobile Number Port (MNP) से जुड़े सभी सवालों के जवाब भी, अगर आप भी MNP मोबाइल नम्बर के बारे में सोच रहे हैं तो आप सही पोस्ट पर आए हैं, ये पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफुल रहेगा।
MNP ka Full Form kya hai?
MNP का फुल फॉर्म मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी है, MNP की सेवा के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, MNP सेवा की शुरुआत January 2011 को हुई थी।Mobile number port kaise karen
आज हर किसी के पास मोबाईल फोन है चाहे स्मार्टफोन हो या सिंपल फोन, हम अपने फोन में किसी ना किसी कंपनी का SIM कार्ड लगाते हैं, अभी मौजूदा वक़्त में मार्केट के अंदर Airtel, Jio, VI और BSNL सभी कंपनीज़ अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन कुछ ना कुछ ऑफ़र निकालती रहती हैं। यदि आप अपनी टेलीकॉम कंपनी से हैं परेशान तो ऐसे कराएं नंबर पोर्ट बहुत आसान है MNP, यदि आप अपनी कंपनी की सर्विस से खुश नहीं है तो दूसरी कंपनी में अपने नंबर को कैसे पोर्ट कराएं। तो आइए आज हम आपको सिम कार्ड पोर्ट कराने का सबसे आसान तरीक़ा बताते हैं।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजें।2. Message में कैपिटल लेटर में PORT लिखकर स्पेस दें और अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर लिखें, Example:- 👉 PORT 80XXXXXX02
3. अब यह मैसेज 1900 पर भेज दें।
4. मैसेज भेजने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर 1901 की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें एक (UPC) यूनीक पोर्टिंग कोड होगा।
5. 1901 की तरफ़ से आए हुए UPC कोड को और साथ में अपना डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड या वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस वगैरह कोई एक Identify Proof लेकर उस कंपनी के किसी नजदीकी स्टोर पर जाइए जिसमें आप अपना सिम पोर्ट करवाना चाहते हैं या फिर किसी मोबाइल या टेलीकॉम दुकान पर जाएं जहां पर एमएनपी सेवा उपलब्ध हो।
6. नया सिम कार्ड देने के बाद दुकान वाला ही आपको बता देगा कि आपका नया सिम कार्ड कब और कितने दिनों में चालू हो जाएगा।
Mobile number port ke request ko cancel kaise karein?
UPC यूनीक पोर्टिंग कोड के आने के बाद आपको आप के मौजूदा ऑपरेटर की तरफ़ से कस्टमर केयर का कॉल भी आ सकता है और लुभावने ऑफर भी दिए जाएंगे अगर आपको ऑफर अच्छा लगे और आप यह सोचें कि यार इसी में रह जाते हैं तो फिर आप अपना पोटिंग रिक्वेस्ट को Cancel कर सकते हैं आइए जानते हैं Porting रिक्वेस्ट को कैंसिल करने का तरीक़ा।1. अपने मोबाइल नंबर से दोबारा 1900 पर एक मैसेज भेजें।
2. Message में कैपिटल लेटर में CANCEL लिखकर स्पेस दें और अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर लिखें, Example:- 👉 CANCEL 1234567890
3. अब आपका ये Porting रिक्वेस्ट कैंसिल हो गया।
- ये भी पढ़ें:- Youtube pro kya hai or kaise install kare
- ये भी पढ़ें:- Passive income kise kehte hain
- ये भी पढ़ें:- Ab yahan se Recharge kare or paye har baar 2% se 4% tak Cashback
Mobile number port karwane se pehle in baaton ka rakhein dhiyan
1. अगर आपने मोबाइल नंबर पोर्ट करने का पक्का इरादा कर लिया है तो अपने सिम का मौजूदा रिचार्ज खत्म होने के चार-पांच दिन पहले ही UPC कोड मंगा लें और जिस टेलीकॉम कंपनी में जाना चाहते हैं उनके स्टोर में या नज़दीकी मोबाईल शॉप जहां MNP सेवा उपलब्ध हो वहां जाकर डॉक्युमेंट्स Submit कर दें, अगर आप रिचार्ज खत्म होने के बाद UPC कोड के लिए SMS करेंगे तो मैसेज नहीं जाएगा और मजबूरन आपको कोई अनलिमिटेड पैक या मिनिमम 179₹ का रिचार्ज करना पड़ेगा जो कि आपका लॉस होगा।2. सिम कार्ड के सभी Contact नंबर ई-मेल पर या मोबाइल पर Move कर लें क्योंकि जब आप SIM पोर्ट कर आएंगे तो नया सिम कार्ड मिलेगा उसमें आपके सिम कार्ड में सेव किया हुआ Contact नंबर आपको नहीं मिलेगा।
3. अगर आप जिस Opretor में गए हैं उसकी सर्विस अच्छी ना हो, तो भी आपको 90 दिन उसी ऑपरेटर की सर्विस को यूज़ करना पड़ेगा, 90 दिन पूरा होने के बाद ही आप किसी दूसरी या अपने पुराने ऑपरेटर में वापस जा सकते हैं।