आज इस पोस्ट मैं हम जानेंगे कि जीवन में Goal लक्ष्य बनाना क्यों ज़रूरी है। लक्ष्य बनाने से हम काम को कितनी जल्दी पूरा कर सकते हैं और बिना लक्ष्य बनाए काम करने के क्या नुक़सान है तो पोस्ट को शुरू करते हैं
लक्ष्य बनाना क्यों ज़रूरी है
एक बार एक आदमी सड़क पर सुबह सुबह दौड़ (Jogging) लगा रहा था, अचानक एक चौराहे पर जाकर वो रुक गया उस चौराहे पे चार सड़क थीं जो अलग रस्ते पे जाती थीं। एक बूढ़े व्यक्ति से उस आदमी ने पूछा सर ये रास्ता कहाँ जाता है ?
बूढ़े व्यक्ति ने पूछा- आपको कहाँ जाना है?
आदमी:- पता नहीं,
बूढ़ा व्यक्ति:- तो कोई भी रास्ता चुन लो क्या फ़र्क पड़ता है।
वह आदमी उसकी बात को सुनकर निःशब्द सा रह गया, कितनी सच्चाई छिपी थी उस बूढ़े व्यक्ति की बातों में। सही ही तो कहा जब हमारी कोई मंजिल ही नहीं है तो जीवन भर भटकते ही रहना है।
- ये भी पढ़ें:- Henry ford Success Story in Hindi
- ये भी पढ़ें:- Abraham Lincoln life Story
जीवन में बिना लक्ष्य के काम करने वाले लोग हमेशा सफलता से दूर रह जाते हैं जबकि सच तो ये है कि तरह के लोग कभी सोचते ही नहीं कि उन्हें क्या करना है? हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में किये गए सर्वे की मानें तो जो छात्र अपना लक्ष्य बना कर चलते हैं वो बहुत जल्दी अपनी मंजिल को प्राप्त कर लेते हैं क्यूंकि उनकी उन्हें पता है कि उन्हें किस रास्ते पर जाना है।
1. लक्ष्य एकाग्र बनाता है अगर हमने अपने लक्ष्य का निर्धारण कर लिया है तो हमारा दिमाग़ दूसरी बातों में नहीं भटकेगा क्यूंकि हमें पता है कि हमें किस रास्ते पर जाना है? सोचिये अगर आपको धनुष बाण दे दिया जाये और आपको कोई लक्ष्य ना बताया जाये कि तीर कहाँ चलना है तो आप क्या करेंगे, कुछ नहीं तो बिना लक्ष्य के किया हुआ काम व्यर्थ ही रहता है। कभी देखा है की एक कांच का टुकड़ा धूप में किस तरह कागज़ को जला देता है वो एकाग्रता से ही सम्भव है।
2. आपकी प्रगति का मापक है लक्ष्य - सोचिये की आपको एक 500 पेज की किताब लिखनी है, अब आप रोज़ कुछ पेज़ लिखते हैं तो आपको पता होता है कि मैं कितने पेज़ लिख चूका हूँ या कितने पेज़ लिखने बाकि हैं। इसी तरह लक्ष्य बनाकर आप अपनी प्रगति(Progress) को माप(measure) सकते हैं और आप जान पाएंगे कि आप अपनी मंजिल के कितने क़रीब पहुंच चुके हैं। बिना लक्ष्य के नाही आप ये जान पाएंगे कि आपने कितना progress किया है और नाही ये जान पाएंगे कि आप मंजिल से कितनी दूर हैं?
3. लक्ष्य आपको अविचलित रखेगा - लक्ष्य बनाने से हम मानसिक रूप से बंध से जाते हैं जिसकी वजह से हम फालतू की चीज़ों पर ध्यान नहीं देते और पूरा समय अपने काम को देते हैं। सोचिये आपका कोई मित्र विदेश जा रहा हो और वो 9:00 PM पे आपसे मिलने आ रहा हो और आप 8 :30 PM पे अपने ऑफिस से निकले और अगर स्टेशन जाने में 25 -30 मिनट लगते हों तो आप जल्दी से स्टेशन की तरफ जायेंगे सोचिये क्या आप रास्ते में कहीं किसी काम के लिए रुकेंगे? नहीं, क्यूंकि आपको पता है कि मुझे अपनी मंजिल पे जाने में कितना समय लगेगा। तो लक्ष्य बनाने से आपकी सोच पूरी तरह निर्धारित हो जाएगी और आप भटकेंगे नहीं।
4.लक्ष्य आपको प्रेरित करेगा - जब भी कोई व्यक्ति सफल होता हैं, अपनी मंजिल को पाता है तो एक लक्ष्य ही होता है जो उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। आपका लक्ष्य आपका सपना आपको उमंग और ऊर्जा से भरपूर रखता है।
तो मित्रों बिना लक्ष्य के आप कितनी भी मेहनत कर लो सब व्यर्थ ही रहेगा जब आप अपनी पूरी energy किसी एक point एक लक्ष्य पर लगाओगे तो निश्चय ही सफलता आपके क़दम चूमेगी।
Bahut hi Shandaar Shamim Bhai
Thanks Nadeem Bro.
Keep visiting to read latest posts
Very Nice 👍
Thank you so much Sir